लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़े हुए हैं. उन्होंने (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए बिहार की एनडीए सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा- ‘मैंने (Rahul Gandhi) संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यर्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.’
क्या है मामला
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर को संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी. अभ्यर्थियों का आरोप है इसका प्रश्नपत्र लीक हुआ है. जबकि आयोग ने इससे इन्कार किया है. परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. पुलिस कार्रवाई के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : कर्नाटक की राह पर झारखंड, बढ़ाने जा रहा ईंधन के दाम! जून में एक और बोझ के लिए रहिये तैयार!