Maharashtra Teen Talak News: महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रेशर बनाया। बताया जा रहा है कि पत्नी के इनकार करने के बाद पति ने ना केवल उसकी पिटाई की, बल्कि तीन बार तलाक कहकर घर से भी निकाल दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पति का नाम सोहेल शेख है।
पुलिस के मुताबिक कल्याण में रहने वाले (Maharashtra Teen Talak News) 43 साल के सोहेल शेख नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रखते हुए कहा कि वह उसके बॉस के साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए उसके साथ सोए। मना करने पर उसने अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने अपने पति पर 15 लाख रुपये दहेज मांगने और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
दर्ज एफआईआर में (Maharashtra Teen Talak News) पीड़ित पत्नी ने बताया है कि पति जुलाई में उसे एक पार्टी में ले गया। वहां पर उसने बॉस से परिचय कराया। इसके बाद उसने बॉस के साथ सोने के लिए कहा। पत्नी का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो तलाक दे दिया। पत्नी का आरोप है कि पति ने घर लौटते ही यह कदम उठाया। उसने अपने रिश्तेदारों के सामने उसे तीन तलाक दे दिया।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : सब्जी मंडी पहुंचे Rahul Gandhi, सब्जियों के रेट से मोदी सरकार को घेरा, देखें VIDEO