सब्जी मंडी पहुंचे Rahul Gandhi, सब्जियों के रेट से मोदी सरकार को घेरा, देखें VIDEO

Rahul Gandhi Market

Rahul Gandhi Market: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली के गिरी नगर सब्जी मंडी पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने आम लोगों और सब्जीवाले से खुद सब्जी के दाम पूछे। राहुल ने लगभग 6 मिनट का वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है। राहुल ने वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लहसुन कभी ₹40 था,आज ₹400 है। सब्जी मंडी का दौरा करने के बाद राहुल महिलाओं के घर भी गए। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से महंगाई से बिगड़ते रसोई के बजट पर भी राय जानी।

गिरी नगर के सब्जी मंडी पहुंचे राहुल

दिल्ली के गिरी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास सब्जी मंडी पहुंचकर आज राहुल ने खुद सब्जीवालों से सब्जियों के दाम पूछे। उनके साथ कई महिलाएं और पुरुष भी सब्जी ले रहे थे। राहुल ने एक सब्जीवाले से पूछा कि लहसुन कैसा चल रहा है? इसपर सब्जीवाले ने बताया कि 400 रुपये किलो है। इसपर वहां खड़ी एक महिला ने कहा कि सोना सस्ता हो गया पर लहसुन नहीं हुआ। वहां खड़ी महिलाओं ने राहुल के सामने ही सब्जियां लेते हुए मटर और शलजम के दाम भी पूछे और कहा कि इस बार सब्जियां ज्यादा महंगी हुई हैं। हिलाओं ने आगे कहा कि सैलरी किसी की नहीं बढ़ी पर रेट बढ़ गया। जो रेट बढ़ गया वो घटने का नाम ही नहीं ले रहा है।

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, प्रधानमंत्री, झारखंड राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul Gandhi Market