Elephant terror: झारखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. अब तक दिसंबर महीने में हाथियों ने पांच लोगों को कुचलकर मार डाला है. इनके हमलों में कई लोग जख्मी भी हुए हैं. इन्होने कई घरों को भी क्षति पहुंचाई है और बड़ी संख्या में खड़ी फसलों को रौंद डाला है. लातेहार, गिरिडीह, गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम, तमाड़ में कुल छह लोगों को हाथियों ने मार डाला है. चतरा, लातेहार, खूंटी, हजारीबाग, गुमला, चाईबासा, गढ़वा, गिरिडीह और बोकारो जिले में 100 से भी अधिक गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया है. इस बार गुस्साए हाथियों का झुण्ड घरों के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर रहा है और चपेट में आने पर लोगों की जान भी ले रहा है. जिसके कारण ग्रामीण दहशत में हैं और रतजगा करने को विवश हैं.
उधर राजधानी से सटे तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात (Jharkhand elephant terror) जारी है. बीते कई सप्ताह से तमाड़ क्षेत्र के सारजमडीह, इचाडीह समेत दर्जनों गांव में 30 से 35 हाथियों ने दहशत मचा रखा है. आज फिर एक झुंड ने तमाड़ के सरजमडीह के दर्जनों किसानों के फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. बुधवार कि सुबह तमाड़ थाना क्षेत्र के दुबला गांव के ईश्वर दयाल महतो को हाथियों ने मार डाला. वहीं कई किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों में कुछ हाथी अलग-अलग संख्या में बिछड़ गए हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड में भी बदल सकती है DGP नियुक्ति प्रक्रिया, जानें क्या कुछ होगा अलग?