अटल बिहार वाजपेयी की आज जयंती है, इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. पीएम मोदी ने अपने वरिष्ठ नेता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। pic.twitter.com/pHEoDRsi8Y
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर राज भवन के दरबार हॉल में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की.
राज्यपाल ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी. अटल जी के आदर्श सदैव सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर राज भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास का प्रतीक है। उनके आदर्श व मूल्य सदैव सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।#सुशासन_दिवस pic.twitter.com/SKeOYdzsUK
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 25, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 25, 2024