पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, प्रधानमंत्री, झारखंड राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee

अटल बिहार वाजपेयी की आज जयंती है, इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. पीएम मोदी ने अपने वरिष्ठ नेता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर राज भवन के दरबार हॉल में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की.

राज्यपाल ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी. अटल जी के आदर्श सदैव सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन.