Hemant Soren ED: CM Hemant Soren से पूछताछ के बाद भी बाकी हैं ED के सवाल? मुख्यमंत्री ने क्यों कह दी ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली बात?

Hemant Soren ED

Hemant Soren ED: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शनिवार दोपहर पहुंची ईडी की टीम पूछताछ के बाद अब सीएम हाउस से बाहर निकल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद रात 8 बजे के बाद ईडी की टीम सीएम आवास से तीन गाड़ियों बैठकर रवाना हो गयी है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से कई सवाल पूछे और अलग-अलग बिंदुओं पर उनसे जानकारी मांगी. बताया जा रहा है कि ईडी की एक बार से अगले कुछ दिनों में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर सकती है.

वहीं ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं. हमने झारखंड लड़ कर लिया है. झारखंड को षड़यंत्रकारियों के हाथ में नहीं जाने देंगे. हमारे विपक्षी जाल बिछा रहे हैं इनके जाल को कुतर-कुतर कर आगे बढ़ेंगे. हम इनके कारवां में आखिरी कील ठोकेंगे. आप इसी धैर्य और संयम के साथ डटे रहें. हम आप सभी के आभारी हैं.

ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली बात

ईडी की लंबी पूछता के बाद सीएम सोरेन ने आवास के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘वे (केंद्र सरकार) साजिश रच रहे हैं… हम उनकी साजिशों को टुकड़े-टुकड़े करके राज्य का विकास कर रहे हैं. अब उनके ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है. चिंता मत कीजिए… मैं आपका आभारी रहूंगा. हेमंत सोरेन हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहेगा.’

ईडी ने पूछे 50 सवाल

पूछताछ के दौरान ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से उनके व उनके पूरे परिवार के आय के स्रोतों की जानकारी मांगी, वहीं बरियातू डीएसवी स्कूल के पास 8.46 एकड़ जमीन की खरीद के विषय में सवाल पूछा. ईडी की टीम ने पूछताछ के लिए तकरीबन 50 सवालों की सूची तैयार की थी. सवालों के जवाब में ईडी ने कई काउंटर सवाल भी पूछे. इससे पहले दोपहर 12.43 बजे ईडी की टीम पूछताछ के लिए रांची जोनल आफिस से निकली थी. टीम ने 1.05 बजे सीएम हाउस में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें: कुछ बड़े घराने ED द्वारा मेरे खिलाफ ये षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन घबराना नहीं है डट कर सामना करना है- Hemant Soren

Hemant Soren ED