बिहार: पटना में वाहन चेकिंग के दौरान कार से लगभग 70 लाख कैश बरामद, झारखंड नंबर प्लेट की है गाड़ी

patna, patna news, patna cash, income tax raid

बिहार: पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से लगभग 70 लाख कैश बरामद, कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इनकम टैक्स की टीम को भी कोतवाली थाना बुला लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है अभी तक पैसा किस श्रोत से आये और कहां इनको खर्च करना था, इस बात का पता नहीं चल पाया है.मामले की जांच शुरू कर दी गई है गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है.

अपराध को लेकर अलर्ट है जिला प्रशासन

आपको बताये कि पटना शहरी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस रात के समय सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है. आईजी गरिमा मलिक और पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहारावत थानाध्यक्षों के साथ मिलकर स्वयं गश्ती पर निकलीं.हाल के दिनों में अपराध के बढ़ते मामलों ने पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ठंड के मौसम में अपराध का ग्राफ आमतौर पर बढ़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर शहर भर में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है.