Nitish Kumar JDU Team: बिहार में राजद-जदयू के तनाव के बीच नीतीश कुमार ने जेडीयू की 22 सदस्यीय कमेटी का ऐलान कर दिया. शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम आवास पर नीतीश से मुलाकात की थी. और फिर अगले ही दिन नीतीश ने अपनी पार्टी जदयू की नई टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें पूर्व पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के करीबियों की छुट्टी कर दी गई है. साथ ही ललन सिंह की अध्यक्षता वाली जदयू की राष्ट्रीय कमेटी में 33 पदाधिकारी थे, जिसे घटाकर 22 कर दिया गया है.
जदयू की पिछली कमेटी में 22 महासचिव थे. जबकि इस बार इनकी संख्या आधी कर दी गयी है. वहीं सचिवों की संख्या को सात से घटाकर छह कर दिया गया है. हालांकि पार्टी ने पहले ही छोटी कमेटी गठन के संकेत दिये थे. इसीलिए पुरानी कमेटी से कई लोगों को हटाया गया है. यही नहीं नए लोगों को भी कमेटी में सीमित संख्या में ही अवसर मिल पाया.
जदयू की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में वशिष्ठ नारायण सिंह व सचिव मो. निसार नए चेहरे हैं. जबकि, पिछली कमेटी में शामिल पांच सांसदों को जगह नहीं मिली है. इनमें चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, गिरिधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, आरपी मंडल और विजय मांझी शामिल हैं. इनके अलावा गुलाम रसूल बलियावी, दशई चौधरी, राजकुमार शर्मा, कमर आलम भी कमेटी में शामिल नहीं किये गये हैं. वहीं रवीन्द्र प्रसाद सिंह, संजय वर्मा को इस बार सचिव की जिम्मेदारी नहीं दी गई. इनकी जगह मो. निसार को जगह दी गई है.
नीतीश की जदयू की नई टीम में पांच राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं. टीम में बिहार के अलावा केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को स्थान मिला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत बिहार से कुल 18 पदाधिकारी, केरल से मो. निषार, महाराष्ट्र से हरिश्चन्द्र पाटिल, उत्तर प्रदेश से धनंजय सिंह और दिल्ली के नेता राजसिंह मान को कमेटी में शामिल किया गया है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने शनिवार को नयी कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की. नीतीश कुमार पिछले साल 29 दिसंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. उनके अध्यक्ष बनने के तीन सप्ताह बाद ही नयी कमेटी बना दी गयी है. नयी टीम में राज्यसभा सांसद तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय कमेटी में पहली बार शामिल करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार सह राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. पूर्व विधायक राजीव रंजन पहले की ही तरह राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेवारी संभालेंगे.
राष्ट्रीय कार्यसमिति में 11 महासचिव बनाए गए हैं. इनमें राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, विधानपार्षद आफाक अहमद खान, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, विधानपार्षद कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, पूर्व विधायक, सुनील कुमार उर्फ इंजीनियर सुनील को स्थान दिया गया है. जबकि विद्या सागर निषाद, राजीव रंजन प्रसाद, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार और मो. निसार को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सांसद आलोक कुमार सुमन को फिर कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
Nitish Kumar JDU Team