पटना से भागलपुर होकर देवघर तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सुल्तानगंज से जल भी भर सकेंगे

पटना से देवघर के बीच वंदे भारत ट्रेन (Patna Deoghar Vande Bharat Express) का परिचालन किया जाएगा. श्रद्धालु इस ट्रेन से एक ही दिन में देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर पटना लौट सकेंगे। सुल्तानगंज में गंगाजल भरने के लिए भी ट्रेन में आधा घंटे का ठहराव होगा। भागलपुर के डीएम ने इस योजना की पुष्टि की है और बताया है कि प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है।

देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करने वालों के लिए इस ट्रेन से काफी सहूलियत होगी. क्योंकि इस ट्रेन का शेड्यूल, स्टॉपेज और रूट खासकर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए तैयार किया गया है. इस ट्रेन को भागलपुर होकर चलाया जाएगा और देवघर जाकर पूजा करने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगाजल भरकर देवघर की यात्रा तो कर ही सकेंगे, साथ ही साथ पूजा करने के बाद इसी ट्रेन से वापस भी लौट सकेंगे.

सुल्तानगंज स्टेशन पर 30 मिनट का होगा ठहराव

विक्रमशिला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भागलपुर के डीएम ने बताया कि यह वंदे भारत ट्रेन सुबह पटना से खुलेगी और सुल्तानगंज में इस ट्रेन का ठहराव 30 मिनट का होगा. यहां आधा घंटे का ठहराव देने का उद्देश्य यह है कि बाबाधाम जाकर पूजा करने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज स्टेशन पर उतरकर गंगाजल भर सकें और साथ लेकर ट्रेन में सफर कर सकें.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें : बछड़े को मारी टक्कर तो गायों ने मिलकर रोक दी कार, हैरान कर देगा ये VIDEO