Jharkhand: JSSC CGL के सफल हुए अभ्यर्थियों ने सीएम हेमंत से मुलाकात कर जताया आभार

सितंबर में सम्पन्न हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रो स्थित आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में पांच छात्रों का प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। जिसने परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षा के प्रकाशन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में आभार के साथ पेपर लीक को लेकर हो रही राजनीति पर चिंता व्यक्त की। अन्य अभ्यर्थी, बापू वाटिका के पास इकट्ठा होकर पेपर लीक के आरोप लगा रहे हैं, उन पर निशाना साधा। सफल अभ्यर्थियों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान अपने स्वार्थ के लिए इस तरह की बातें कह रहे है, जो भी अभ्यर्थी सफल हुए है सब अपने मैरिट के आधार पर हुए है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड की राजधानी रांची से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने किया ऐलान