अगले साल जनवरी 2025 में प्रयागराज में 13 जनवरी, से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला लगने वाला है। इस कुम्भ मेले में देश-विदेश से लाखों लोग वहां जुटेंगे। महाकुंभ मेला के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। रेलवे ने रांची–टूण्डला–रांची (ट्रेन संख्या 08067/08068) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का ऐलान किया है।
यह ट्रेन 19 जनवरी को रांची से प्रस्थान करेगी (केवल 01 ट्रिप)। ट्रेन रांची से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद मूरी आगमन 11:38 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:55 बजे प्रस्थान 13:00 बजे, गोमो आगमन 14:05 बजे प्रस्थान 14:10 बजे, गया आगमन 16:10 बजे प्रस्थान 16:15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 19:45 बजे प्रस्थान 19:55 बजे, प्रयागराज आगमन 23:10 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, गोविन्दपुरी आगमन 02:00 बजे प्रस्थान 02:05 बजे एवं टूण्डला आगमन 06:30 बजे होगा।
उसी तरह ट्रेन संख्या 08068 टूण्डला–रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को टूण्डला से प्रस्थान करेगी (केवल 01 ट्रिप). इस ट्रेन का टूण्डला प्रस्थान 16:20 बजे, गोविन्दपुरी आगमन 20:00 बजे प्रस्थान 20:05 बजे, प्रयागराज आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:10 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 05:20 बजे प्रस्थान 05:30 बजे, गया आगमन 08:40 बजे प्रस्थान 08:45 बजे, गोमो आगमन 11:25 बजे प्रस्थान 11:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 12:50 बजे, मूरी आगमन 13:50 बजे प्रस्थान 13:52 बजे और रांची आगमन 15:50 बजे होगा।
ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 3-टियर ईकानमी के 04 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच यानी कुल 18 कोच होंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, क्रिसमस से पहले सैलरी को लेकर आयेगी गुड न्यूज