झारखंड कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, क्रिसमस से पहले सैलरी को लेकर आयेगी गुड न्यूज

छह महीने के एरियर के साथ जनवरी से आना शुरू होगा बढ़ा हुआ वेतन

झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को सैलरी को लेकर क्रिसमस से ठीक पहले यानी 24 दिसम्बर को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कल यानी मंगलवार को हेमंत सरकार की अगली कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है, और इसमें उम्मीद है कि महंगाई भत्ता बढ़ोतरी पर मुहर लग सकती है। वहीं जुलाई से लेकर दिसंबर तक एरियर्स भी मंजूर किया जा सकता है।

वित्त विभाग ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढोतरी का प्रस्ताव पहले से ही तैयार कर रखा है। हालांकि आचार संहिता लगने की वजह से कर्मचारियों की महंगाई भत्ता पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका। अब नयी सरकार महंगाई भत्ता बढोत्तरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।

झारखंड के कर्मचारियों और पेंशनर्स अभी 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने दीपावली के पहले ही 3% महंगाई भत्ता बढा दिया है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि झारखंड राज्यकर्मियों को उनसे तीन प्रतिशत कम 50 फीसदी डीए मिल रहा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: प्रभु के प्रिय और जनता के आदरणीय रहे हैं कॉर्डिनल तेलेस्फोर प्लासिडस टोप्पो