भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय नयाचक में जिला शिक्षा विभाग के डीपीएम अमित कुमार वर्मा बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे थे. रोस्टर के हिसाब से मध्य विद्यालय नयाचक के निरीक्षण के लिस्ट में डीपीएम अमित कुमार वर्मा का नाम नहीं था. इस दौरान उनके साथ कहलगांव प्रखंड के सेवामुक्त बीआरपी गौरव कुमार भी मौजूद थे. स्कूल के सहायक शिक्षक संजीव कांत ठाकुर और प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश का आरोप है कि, सेवा मुक्त बीआरपी गौरव कुमार और डीपीएम अमित कुमार विद्यालय आते ही
10 हजार रूपये की मांग की. इस दौरान डीपीएम शराब के नशे में थे उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया और ग्रामीणों ने डीपीएम अमित कुमार वर्मा और सेवा मुक्त बीआरपी गुंजन कुमार को बंधक बना लिया गया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया. पूरे मामले को लेकर भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
इसे भी पढें: रांची में शराब दुकानों के आसपास ‘महफिल जमाने’ वालों की खैर नहीं