यूक्रेन ने रूस पर किया अमेरिका जैसा हमला, 9/11 की दिलायी याद, देखें वीडियो

एक तरफ यूक्रेन से युद्ध को लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम से वार्ता करने का उपक्रम कर रहे हैं, इसी बीच यूक्रेन ने रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला किया है। कजान रूस का वही शहर है जहां अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इसी शहर में यूक्रेन ने हमला बोलकर अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की याद दिला दी है। रूस के कजान शहर में सीरियल ड्रोन (UAV) अटैक किये गये हैं। इस हमले में तीन शहर की तीन बड़ी इमारतों को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में भारी नुकसान भी हुआ है। हालांकि, रूस ने एक ड्रोन को नष्ट करने की बात कही है।

कजान की इमारतों पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इनमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे ड्रोन हवा में बिल्डिंग से टकरा रहे हैं। जैसे ही ड्रोन बिल्डिंग से टकराते हैं बड़ा धमाका होता है। वहीं रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर सीधे तौर पर लगाया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची में शराब दुकानों के आसपास ‘महफिल जमाने’ वालों की खैर नहीं