जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भीषण हादसे की खबर है। वहां कैमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिससे भीषण आग लग गई। हादसे में पांच लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गयी जबकि 30 लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं। आग की चपेट में कई वाहन भी आ गये।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में कैमिकल भरा था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद एक बाद एक गाड़ियां आप से में टकराती गईं। जिससे कैमिकल से भरा टैंकर ब्लास्ट कर गया और भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर 40 गाड़ियों में भी आग लग गयी है।
न्यूज डेस्क/ समचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL की तर्ज पर बिहार में BPL होगा आयोजन, BCA ने निकाला टेंडर