झारखंड पलामू जिले के मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित कार ने अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंद डाला है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सबनवा मोड़ के पास गुरुवार रात को हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पांच लोग अलाव ताप रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित थार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में सबनवा गांव के ही अरशद खान और आशिफ खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इनमें से दो जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय उग्र हो गये और उन्होंने मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बता दें कि घटना के बाद कार में सवार दो में से चालक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियम संगत सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों ने समझा-बुझा कर देर रात जाम हटाया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL की तर्ज पर बिहार में BPL होगा आयोजन, BCA ने निकाला टेंडर