बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं राहुल गांधी ! BJP ने इन गंभीर धाराओं में दर्ज कराई शिकायत

rahul gandhi,rahul gandhi news,pratap sarangi on rahul gandhi,fir against rahul gandhi,rahul gandhi on pratap sarangi,rahul gandhi pushed bjp mp,rahul gandhi ne dhakka maara,rahul gandhi se dhakka mukki,rahul gandhi fir,rahul gandhi latest news,priyanka gandhi,bjp will file fir against rahul gandhi,rahul gandhi live,fir filed against rahul gandhi,rahul gandhi parliament,bjp mps to file fir against rahul gandhi,rahul gandhi bharat jodo yatra, rahul gandhi fir news

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत में संसद में हाल ही में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया यह दर्शाता है कि उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं, और गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है। ठाकुर ने राहुल गांधी पर नागालैंड की महिला सांसद से अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया।

‘राहुल गांधी ने शारीरिक हमला किया’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला किया और उकसाने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की स्थिति की तुलना ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे’ से करते हुए कहा कि पार्टी अब बौखलाहट में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’

इन धाराओं में दर्ज कराई गई है शिकायत

अनुराग ठाकुर ने शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।’ राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *