भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत में संसद में हाल ही में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया यह दर्शाता है कि उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं, और गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है। ठाकुर ने राहुल गांधी पर नागालैंड की महिला सांसद से अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया।
‘राहुल गांधी ने शारीरिक हमला किया’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला किया और उकसाने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की स्थिति की तुलना ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे’ से करते हुए कहा कि पार्टी अब बौखलाहट में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’
इन धाराओं में दर्ज कराई गई है शिकायत
अनुराग ठाकुर ने शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।’ राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है।