Ranchi News : रांची में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एक छात्र के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। एक पीएचडी स्कॉलर पर जूलॉजी विभाग की छात्रा ने यह आरोप लगाया है कि विभाग की कई लड़कियों के साथ भी वह छेड़छाड़ करता था। छात्रा का यह भी आरोप है कि आरोपी उसके बॉडी को गलत तरीके से टच करने का प्रयास करता था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने इस मामले से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया और जांच कमिटी बनाकर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है ।
न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : नहीं होगी बीज की किल्लत, झारखंड में 10 ‘बीज ग्राम’ की होगी स्थापना- शिल्पी नेहा तिर्की