भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में दर्ज करायी शिकायत
संसद में डॉ भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इस विवाद में कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने तरीके से एक दूसरे के खिलाफ हमलावर भी हैं। गुरुवार को कांग्रेस समेत विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी इस अफरातफरी में भाजपा के दो सांसद घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।
खबर है कि इस अफरातफरी में बीजेपी सांसद प्रताप षाड़ंगी चपेट में आ गये और गिर पड़े जिससे उनके सिर पर चोट लगी। धक्का मुक्की में वह भाजपा के अन्य सांसद मनोज राजपूत के ऊपर गिर पड़े जिससे वह भी घायल हो गये। दोनों सांसदों को अस्पताल में आईसीयू में भर्त कराया गया है।
चोट लगने के बाद सांसदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वे गिर पड़े और घायल हो गये। इससे घटना के बाद भाजपा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
यहां यह भी बता दें कि जब सांसद प्रताप षाडंगी घायल हुए थे तब राहुल गांधी उन्हें देखने पहुंचे थे, तब झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद ने उनपर ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रांची के छेड़खानी मामले में आरोपी की तलाश में पुलिस मार रही हाथ-पांव, 6 पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित