Sahibganj News: साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जमीन को लेकर हुए विवाद में सौतेले भाई ने धारदार हथियार से अपने भाई की हत्या कर दी. वहीं इस हमले में चार लोगों को भी घायल कर दिया. जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे लोगों को ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : रांची के छेड़खानी मामले में आरोपी की तलाश में पुलिस मार रही हाथ-पांव, 6 पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित