संसद में डॉ भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान का मुद्दा छाया हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने तरीके से एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस समेत विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध हो रहा था। तभी बीजेपी सांसद प्रताप षाड़ंगी इस प्रदर्शन की चपेट में आ गये और उन्हें चोट भी लगी। चोट लगने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया है। फिलहाल कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सुदेश महतो का सरकारी आवास बनेगा सीएम हेमंत का अस्थायी कार्यालय, अधिसूचना जारी