24 लाख लेकर टिकट नहीं दिलवाने का दीपक प्रकाश पर लगा आरोप, सांसद ने कहा कानूनी कार्रवाई करेंगे

झारखंड से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पर एक कारोबारी ने बड़ा आरोप लगाया है। देवघर के एक होटल कारोबारी निरंजन कुमार सिन्हा ने सांसद दीपक प्रकाश पर आरोप लगाया है कि महागामा से टिकट दिलाने के लिए दीपक प्रकाश के साथ 24 लाख में एक डील हुई है। यह डील दीपक प्रकाश के दिल्ली स्थित आवास पर हुई है। निरंजन कुमार सिन्हा के अनुसार दीपक प्रकाश ने 24 लाख ले लिये और उन्हें टिकट भी नहीं मिला। टिकट नहीं मिलने के बाद दीपक प्रकाश ने पैसे भी वापस नहीं किये।

क्या वाकई में टिकट के लिए हुई सांसद के साथ डील?

निरंजन कुमार सिन्हा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से डॉ विवेक सेन्टर फॉर सोशल इकोनॉनिक एंड पॉलिटिकल रिसर्च के कार्यकार्यकारी निदेशक विवेक कुमार को एक नोटिस भेजा है। दरअसल, निरंजन कुमार सिन्हा के अनुसार, यह कथित डील विवेक कुमार के माध्यम से हुई थी। नोटिस के अनुसार, विवेक ने बताया कि वह अमित शाह और बीएल संतोष के लिए जीतने की सम्भावनाओं वाले उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं। वह उन्हें महागामा के टिकट दिलवा सकते हैं। इसके बाद दीपक प्रकाश से मुलाकात तय हुई और 24 लाख में डील फाइनल हुई। पहली किस्त में निरंजन कुमार सिन्हा ने 12 लाख रुपये दिये थे। शेष 12 लाख रुपये भी अपने बेटे के माध्यम से विवेक कुमार को पहुंचा दिया गया। निरंजन कुमार सिन्हा के अनुसार उन्हें न तो टिकट मिला और न ही पैसा मिला है। अगर 15 दिनों के अन्दर पैसे नहीं मिले तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

दीपक प्रकाश ने भी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही

इधर रांची के अखबारों में इस खबर के प्रकाशित होने के बाद सांसद दीपक प्रकाश काफी नाराज हुए। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने अपने X पोस्ट पर लिखा-

आज एक दैनिक अखबार में हमारे बारे में एक भ्रामक खबर छापी गई है जो सरासर आपत्तिजनक एवं झूठ है और एक षड्यंत्र का हिस्सा है क्योंकि ये उसी पत्रकार की खबर है जिसने मुझसे पिछले वर्ष 1 करोड़ रुपए के सांसद निधि की मांग की थी जिसे मैंने मना कर दिया था चुकी मैं अपने सांसद निधि में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देता हूँ।

हमारे दिल्ली और रांची आवास पर सैकड़ों लोग मुझसे मिलने आते-जाते रहते हैं परंतु इस प्रकार की एक्सटॉर्शन पत्रकारिता अपराध हैं और मैं इसके सभी पहलुओं पर कानूनी कार्यवाई भी करूंगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: रांची के सदर अस्पताल के पास छेड़खानी का मामला, आरोपी पर 5 हजार का इनाम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *