बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच सड़क में हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर चले लात-घूंसे और गालियां- VIDEO

uttarakhand girl fighting, uttarakhand viral video, girls fighting video,girls fighting video viral,roorkee girls fighting video,roorkee girls fighting video viral,roorkee girls fighting video viral news,girls fight,girls fight video,viral video girls,girls viral video,uttarakhand news,girls fights high school,uttarakhand viral video,uttarakhand video viral,latest viral video,haldwani girls fight,viral videos,uttarakhand news live today,uttrakhand,viral video,uttarakhand gk

Girls Fight Viral Video Dehradun – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़क पर लड़कियों की आपसी लड़ाई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. इस तरह की घटना जैसे आम हो चली है. कभी शराब के नशे में गाली-गलौच करते लड़के नजर आते हैं, तो कभी प्रेम प्रसंग को लेकर लड़कियों की मारपीट का वीडियो वायरल होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अपलोड होते ही ट्रेंड में आ गया. वीडियो में लोग न सिर्फ घटना पर हैरानी जता रहे हैं, बल्कि कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों लड़कियां बहस में उलझी हुई हैं. इस बहस ने जल्द ही मारपीट का रूप ले लिया और एक लड़की ने दूसरी लड़की को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया. बता दें कि बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ था.  हालांकि वहां से गुजर रही एक महिला ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बात और बिगड़ गई. क्योंकि आपस में लड़ रही ये लड़की रुकने का नाम नहीं ले रही थी. शर्म तो तब हो गई, जब दोनों लड़कियां आपस में गाली-गलौच करने लगी. हैरत की बात गाली गलौच के लिए राह चल रही महिला ने जब टोका तो दोनों लड़कियां उनपर भी भड़क गई. अब सवाल है की एक बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां आपस में भिड़ गयीं ऐसे में हमारे संस्कार और युवा पीढ़ी कहाँ जा रही है यह समझ से परे है।

इसे भी पढें: Jharkhand: जमशेदपुर में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *