Elon Musk बने 500 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ पार करने वाले दुनिया के पहले शख्स

image source: social media

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon musk) की संपत्ति में पिछले एक हफ्ते में काफी इजाफा हुआ है. एलन मस्क की संपत्ति 400 बिलियन डॉलर से बढ़कर करीब 500 बिलियन डॉलर हो गई है. इसके बाद वह इतनी संपत्ति हासिल करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए.  ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति 500 बिलियन डॉलर हो गई है. वहीं ब्लूमबर्ग के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक भारतीय उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट आई है. दोनों की संपत्ति 100 अरब डॉलर से कम हो गई है.

मस्क टेस्ला के सीईओ हैं, जो दुनिया की सबसे मूल्यवान कार निर्माता कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक वाहन और सौर बैटरी बेचती है. एलन मस्क स्पेसएक्स का भी नेतृत्व करते हैं, जो नासा द्वारा अंतरिक्ष स्टेशन को फिर से आपूर्ति करने के लिए अनुबंधित एक रॉकेट निर्माता है. साथ ही एक्स के मालिक हैं, जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा मस्क न्यूरालिंक, xAI और बोरिंग कंपनी जैसे अन्य सैटेलाइट के प्रमुख हैं.

इससे पहले 11 दिसंबर को मस्क की कुल संपत्ति 400 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जिससे वह इस मील के पत्थर को पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक एलन मस्क टेस्ला के लगभग 13 फीसदी के मालिक हैं. कंपनी के 2024 प्रॉक्सी स्टेटमेंट का हवाला देते हुए. उनके पास 2018 के मुआवजे पैकेज से लगभग 304 मिलियन व्यायाम योग्य स्टॉक विकल्प भी हैं. दिसंबर 2024 के टेंडर ऑफर में लगभग 350 बिलियन डॉलर के मूल्य वाले स्पेसएक्स में, मस्क के पास ट्रस्ट के माध्यम से लगभग 42 फीसदी हिस्सेदारी है. जैसा कि दिसंबर 2022 की FCC फाइलिंग और ब्लूमबर्ग से पता चलता है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘वो अच्छी हिंदू है, नहीं चाहिए सर्टिफिकेट’, सोनाक्षी के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया जवाब

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *