दुनिया में कलाकार और कलाकारों की कमी नहीं है। एक से एक कलाकारी दिखाकर दुनिया को अचम्भित करते रहते हैं। इस समय सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में भगवान श्रीराम का डंका बज रहा है। अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति के सागर में पूरी दुनिया ही डूब और उतरा रही है। अलग-अलग तरीके से लोग अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति भी कर रहे और सराहना पा रहे हैं। ऐसे में एक कलाकार की ऐसी ही कलाकृति सामने आयी है जिसकी लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। इस कलाकार ने पेंसिल की नोक पर श्रीराम की कलाकृति बना डाली है। यह युवा कलाकार राजस्थान के जयपुर के महेश नगर के रहने वाले नवरत्न प्रजापति हैं।
नवरत्न प्रजापति की कला की आप भी तारीफ करें, इससे पहले आपको बता दें कि इस कलाकार का नाम पहले से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। मगर अब जो कलाकृति उन्होंने की है उसे बनाने में उन्हें 5 दिनों का समय लगा है। आपको तब और हैरत होगी जब आप यह जानेंगे कि इस कलाकृति की लंबाई महज 1.3 सेंटीमीटर है। पेंसिल की नोक पर तराशी गई इस मूर्ति में भगवान राम के हाथ में धनुष और दूसरे हाथ में बाण दिखायी दे रहा है। यह मूर्ति राम म्यूजियम में रखने के लिए राम ट्रस्ट को भेंट की जाएगी ताकि भगवान राम के भक्त इसके दर्शन कर सकें।
बता दें कि इससे पहले भी नवरत्न 2 एमएम की लकड़ी की चम्मच, पेंसिल की नोक पर भगवान गणपति, महावीर स्वामी ,महाराणा प्रताप, वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई आकृतियां बनाकर प्रसिद्धि पा चुके हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अयोध्या में आज प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के पांचवें दिन का अनुष्ठान, मंत्रोच्चार से वातावरण हो रहा पवित्र