‘वो अच्छी हिंदू है, नहीं चाहिए सर्टिफिकेट’, सोनाक्षी के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया जवाब

image source: social media

मुकेश खन्ना ने बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के जरिए रामायण से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने के लिए उनकी परवरिश पर निशाना साधने के मामले में पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा के बाद उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा का पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है। उनका यह बयान मुकेश खन्ना से जुड़ा हुआ है। जिसमें शत्रुघ्न ने मुकेश को आड़े हाथों लिया था और बेटी को ताना मारने की बात पर दो टूक जवाब भी दिया था।

मुकेश खन्ना का नाम लिए बिना ही शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पूरे विवाद पर जमकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है कि उनकी बेटी एक अच्छी हिंदू है। शत्रुघ्न सिन्हा ने  कहा कि “किसी को रामायण पर एक सवाल का जवाब नहीं देने पर सोनाक्षी से दिक्कत है। उन्होंने  कहा है कि सबसे पहले तो इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी सभी चीजों का एक्सपर्ट किसने बनाया? और किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है? मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है”।

दरअसल सालों पहले सोनाक्षी KBC में इस सवाल का जवाब देने में विफल रही थीं कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। उन्हें इस चीज को लेकर काफी ट्रोल किया गया। मुकेश खन्ना ने फिर इस मुद्दे को उठाया और कहा कि ये शत्रुघ्न की गलती है कि उन्होंने अपने बच्चों को कुछ नहीं सिखाया।

मुकेश खन्ना की टिप्पणियों पर एक लंबा नोट साझा किया

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता के पालन-पोषण के बारे में मुकेश खन्ना की टिप्पणियों को संबोधित करते हुए एक लंबा नोट साझा किया। उन्होंने लिखा है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में उनके बगल में बैठी दो महिलाएं भी इसी सवाल का जवाब देने में असफल रहीं, सिर्फ वह ही नहीं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने आगे लिखा, ‘मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें एक ही सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा, और केवल मेरा नाम, उन कारणों से जो काफी स्पष्ट हैं।’ उन्होंने उत्तर देने में असमर्थ होने की बात स्वीकार की और साझा किया कि शो के दौरान एक पल के लिए वो ब्लैंक आउट हो गई थीं, जो आम बात है। हालांकि, अभिनेत्री ने बताया कि अनुभवी अभिनेता ने इस पर विचार नहीं किया और उनकी आलोचना करना चुना।

image source : social media
image source : social media

‘परिवार की आलोचना करना बंद कर दें’

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)ने आगे खन्ना पर पलटवार किया और महाकाव्य से क्षमा की एक महत्वपूर्ण शिक्षा का उल्लेख किया कि कैसे भगवान राम ने मंथरा, कैकेयी और रावण को माफ कर दिया था। लेकिन उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें उनसे इसकी आवश्यकता नहीं है और वह केवल इतना चाहती हैं कि मुकेश खन्ना पुराने प्रकरण को दोबारा देखना और उनके परिवार की आलोचना करना बंद कर दे क्योंकि यह अतीत की बात बन गई है।

मुकेश खन्ना की टिप्पणियों का ऐसे जवाब दिया

सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा, उनके परिवार और उनकी परवरिश पर मुकेश खन्ना की टिप्पणियों का जवाब दिया, और उन्हें याद दिलाया कि यही कारण है कि उन्होंने किसी भी अपमानजनक प्रतिक्रिया पर विनम्रतापूर्वक अपने विचार रखे। अभिनेत्री लिखती हैं, ‘अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गए मूल्यों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें तो कृपया याद रखें कि यह उन्हीं मूल्यों के कारण है कि मैंने जो भी कहा है वो बहुत सम्मानपूर्वक कहा है।

मुकेश खन्ना ने कह दी थी यह बात

दरअसल, मुकेश खन्ना इंटरव्यू में बता रहे थे कि शक्तिमान की वापसी क्यों होनी चाहिए। इसी पर उन्होंने सोनाक्षी (Sonakshi Sinha)का उदाहरण देते हुए बताया था कि आज के बच्चों को महाकाव्यों के बारे में जानकारी नहीं है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार  

 ये भी पढ़ें : फिलिस्तीन के बाद प्रियंका के कंधे पर अब बांग्लादेश का झोला, लिखा- हिंदुओं-ईसाइयों साथ खड़े हों

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *