झारखंड के गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता मंगलवार को विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक के लिए चतरा पहुंच गये हैं। इस समीक्षा बैठक रांची, चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिलों के 34 थाना प्रभारियों को भी रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है। बैठक में आईजी अभियान, आईडी सीआईडी, आईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी हजारीबाग, एटीएस एसपी और चतरा, लातेहार व हजारीबाग जिले के एसपी उपस्थित रहेंगे और विधि-व्यवस्था के तमाम बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।
शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी जेल में बंद शातिर अपराधियों विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी, के ‘वसूली धंधे’ कारगर कदम उठाने तथा मोबाइल से दी जा रही धमकियों से सम्बंधित मामलों और उसकी रोकथाम के बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा, एनडीपीएस से संबंधित सभी लंबित मामलों, बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थ की बरामदगी हुई हैं, राज्य में सक्रिय गैंग, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती जैसे मामलों पर भी गहन विमर्श होगा।
इसके साथ तही प्रत्येक जिले के सबसे महत्वपूर्ण 10 आपराधिक कांडों के अनुसंधान और उनकी प्रगति की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही राज्य में अफीम की खेती पर कैसे नियंत्रण लगाया जाये, उसकी भी समीक्षा की जायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: गंगा किनारे दो लड़कियों की अश्लील रीलबाजी! हरिद्वार पुलिस ने जब पकड़ा तो उड़ गये होश!