झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री Hemant Soren के कांके स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ के लिए पहुंच गयी है . जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करने वाली है. इसी के मद्देनजर बीजेपी नेताओं के घर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी के प्रवक्ता समेत कई नेता के घर के बाहर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. ईईडी के रांची जोनल कार्यालय में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.