निर्भया केस की बरसी पर झारखंड की महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला, हेमंत सरकार से मांगा सुरक्षा का वादा

ranchi news,ranchi crime news,ranchi crime,ranchi police,ranchi crime case,crime news,ranchi,jharkhand crime news,jharkhand crime,crime in ranchi,ranchi latest news,cyber crime in ranchi,crime patrol,crime patrol satark,hindi crime serials,ranchi news in hindi,crime,crime patrol dial 100,ranchi crime story,ranchi firing,ranchi crime patrol,crime news ranchi,firing in ranchi,crime in india,crime case clips,ranchi jharkhand crime, ranchi crime news

रांची: महिला हिंसा के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोशिएशन और नारी शक्ति क्लब की ओर से आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन की सदस्यों ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में महिला हिंसा, दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही यदि दुष्कर्म या उत्पीड़न के मामले आते हैं तो इन पर सख्त कार्यवाही करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।