गूगल सर्च में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद चिराग पासवान ने बनाया रिकॉर्ड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी ही शानदार उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। बिहार और देश की राजनीति में कारनामा करने वाले नीतीश कुमार गूगल सर्च में भी छाये रहे। बता दें कि देश के राजनेताओं में गूगल सर्च में ट्रेंड करने वाले नीतीश कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं। इतना ही नहीं बिहार के हाजीपुर सांसद चिराग पासवान उनके बाद ज्यादा सर्च करने वाले नेता रहे। तो आप यह जानना चाहते होंगे कि पहले स्थान पर कौन रहा? तो चलिए बता देते हैं कि पेरिस ओलंपिक में वजन के कारण डिस्क्वालिफाई होने वाली पहलवान से राजनीति में आयी विनेश फोगाट पहले नम्बर पर रहीं।

बता दें कि नीतीश कुमार के लिए 2024 राजनीति के लिए काफी शानदार रहा। उनकी पार्टी जदयू का लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन है। इस बार जदयू के 12 सांसद चुनाव जीत कर आये और उसके समर्थन से केंद्र की सरकार चल रही है। नीतीश कुमार की यह लोकप्रियता गूगल सर्च में भी दिखी और वह दूसरे स्थान पर रहे।

इसके बाद गूगल सर्च में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ऐसे दूसरे बिहार के नेता हैं, जिन्हें गूगल पर खूब सर्च किया गया है। चिराग ने गूगल सर्च में तीसरा स्थान पाया है। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में भी दमदार प्रदर्शन किया और उन्हें 100 परसेंट सफलता मिली। यानी उन्होंने बिहार में मिली 5 मे से सभी 5 सीटें जीती हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने के मामले में अब 16 जनवरी को होगी सुनवाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *