CM Hemant Soren को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने के मामले में अब 16 जनवरी को होगी सुनवाई

hemant soren court, hemant soren,hemant soren news,hemant soren news live,cm hemant soren,jharkhand cm hemant soren,hemant soren cm,kalpana soren,cm hemant soren news,hemant soren jharkhand,jharkhand hemant soren,hemant soren latest news,hemant soren oath ceremony,jharkhand hemant soren news,kalpana soren news,hemant soren ed,ed on hemant soren,hemant soren bail,hemant soren arrest,hemant soren new look,hemant soren got bail,champai soren,hemant soren in sahibganj

Ranchi: मुख्यमंत्री Hemant Soren को हाईकोर्ट से मिली राहत अगली सुनवाई तक बरकरार रहेगी. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के रांची MP-MLA की विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी थी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दायर याचिका रांची एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था. MP MLA कोर्ट के आदेश के खिलाफ CM ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में सुनवाई हुई है. अब अदालत इस मामले में 16 जनवरी को सुनवाई करेगा. CM हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश, दीपांकर रॉय और श्रेय मिश्रा ने बहस की. अगली सुनवाई तक ED को काउंटर एफ़ीडेविट दायर करने का निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है.

इसे भी पढें: JSSC CGL Protest: कार्यालय का घेराव करने पहुंचे JLKM नेता देवेन्द्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *