पटना के बापू परीक्षा भवन की BPSC की परीक्षा रद्द, पेपर लीक को लेकर हुआ था हंगामा

bpsc exam,bpsc,bpsc exam news,bpsc exam rules,bpsc exam guidelines,70th bpsc exam,bpsc paper leak,bpsc 70th exam,bpsc 70th exam admit card,bpsc admit card,bpsc 70th admit card 2024,bpsc re exam,bpsc 70th prelims 2024,bpsc exam paper leak,bpsc 70th exam date,bpsc 70th,bpsc 70th prelims exam,bpsc exam video,bpsc exam today,bpsc exam matter,70th bpsc,bpsc news,bpsc exam instructions,bpsc exam paper leak live

बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। 13 नवम्बर को बिहार में 70वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा आयोजित की गयी थी, उसमें पटना के बापू परीक्षा भवन में पेपर लीक को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। इस केन्द्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यानी सिर्फ इस केन्द्र की परीक्षा फिर से ली जायेगी। इस परीक्षा केन्द्र को कई ब्लॉक में कुल 12000 परीक्षार्थी परीक्षा देने आये थे। यहां मचे हंगामें परीक्षा केन्द्राधीक्षक की हार्ट अटैक से मौत भी हो गयी थी। फिलहाल, इस सेन्टर की परीक्षा कब होगी, आयोग ने अभी नहीं बताया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 292 करोड़ रुपये मिले तभी मिल पायेगी छात्रवृत्ति! 92 हजार छात्र छात्रवृत्ति की जोट रहे हैं बाट!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *