रांची में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी फ़िरोज़ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ranchi firoz, ranchi firoz ali, ranchi firoz arrested, फ़िरोज़, फ़िरोज़ अली, रांची में स्कूली छात्र के साथ छेड़छाड़ करने वाला फ़िरोज़

रांची: छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त फिरोज अली उर्फ सुग्गा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कचहरी चौक स्थित सीसीआर दफ्तर में आयोजित एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मीडिया प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया था जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के आल्हा अधिकारियों को इस पर कार्यवाही करने की सख्त हिदायत जारी की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश जारी किए जाने के बाद रांची जोन के आईजी अखिलेश झा खुद हरकत में आए और एसपी चंदन कुमार सिंह डीआईजी समेत अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कीट पी के नेतृत्व में एक टीम बना कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद रांची पुलिस ने अभियुक्त की जानकारी देने वालों को ₹10000 इनाम देने की घोषणा करने के साथ-साथ स्वयं भी अपने सूत्रों से अभियुक्त फिरोज अली की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने के लिए मुस्तादी से जुट गई, जिसके नतीजे में 15 तारीख की शाम को लोअर बाजार थाना स्थित चर्च रोड के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएसपी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि इसका पहले से भी अपराध से लगाव रहा है और यह जेल जा चुका है। सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मामला चलाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इसे फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढें: JSSC CGL Protest: कार्यालय का घेराव करने पहुंचे JLKM नेता देवेन्द्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *