ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम संकटों में फंस गयी है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों पर समाप्त होने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 51 रनों पर 4 विकेट गंवा दिये हैं। टेस्ट मैच में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। वर्षा से प्रभावित मैच में कुल 134 ओवरों का ही मैच हो पाया है। सामान्य रूप से 3 दिनों में 270 ओवरों का खेल हो जाना चाहिए था। 136 ओवरों का खेल नहीं होने का मतलब है चार सेशन से ज्यादा का खेल नहीं हो पाना। अब शेष बचे हुए दो दिनों में भारतीय टीम के पास यही अवसर है कि वह किसी प्रकार मैच को बचा ले। चूंकि समय कम है, इसलिए इसकी पूरी सम्भावना है कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय पारी के सस्ते में निबटने के बाद उसे फॉलोऑन हर हाल में देगा। अब भारत के पास चुनौती यह है कि वह अपने शेष 16 विकेटों का पतन होने से बचाये। एक बात और, भारत को मैच बचाने में इन्द्रदेव यानी बारिश के भरोसे भी रहना होगा।
अब बता दें कि तीसरे दिन के खेल में क्या हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 445 रनों पर रोक लिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह फिर स्टार साबित हुए। उन्होंने 6 कंगारू बल्लेबाजों को वापस पैवेलियन लौटाया। 2 विकेट मोहम्मद सिराज और 1-1 विकेट आकाश दीप व नीतीश कुमार रेड्डी ने लिये।
इसके बाद शुरू हुई भारतीय पारी शुरू से ही संकटों में घिरी रही। यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो गये। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय केएल राहुल 33 और कप्तान रोहित शर्मा 0 पर नाबाद थे। मैच के तीसरे दिन भी बारिश के कारण काफी देर का खेल नहीं हो सका।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 70+ लोगों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना आसान, यहां जाने कैसे बनता है कार्ड