JSSC CGL Protest : झारखंड कर्मचारीय चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा का विरोध करने के आरोप में जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उन्हें सदाबहार चौक से हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ शुरू
झारखंड सीजीएल के लिए नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. इस दौरान आंदोलनकारी छात्र आसपास की कॉलोनियों में छिपे नजर आए.
पेपर लीक के आरोप लगा रहे छात्र, परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग
बता दें, झारखंड कर्मचारी आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर 2024 को किया था. परीक्षा होने के बाद छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगा कर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. इस बीच आयोग ने सफल हुए छात्रों की लिस्ट जारी कर दी जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और कई शहरों में प्रदर्शन करने लगे. आयोग ने 16 से 20 दिसंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख तय की थी. जिसके बाद छात्रों ने आयोग कार्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.
JSSC CGL के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज @JbkssArmy @ExamsFighters @Joharfighter #jssccgl #jssc_cgl #jsscexam #jssc_cgl_exam #jharkhand #samacharplus pic.twitter.com/PYUiaOdlYZ
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) December 16, 2024