JSSC CGL परीक्षा परिणाम गड़बड़ी मामला: आक्रोशित छात्र आज करेंगे JSSC कार्यालय का घेराव, प्रशासन भी अलर्ट, छावनी में तब्दील हुआ कार्यालय

jssc cgl protest, jssc cgl, jssc cgl exam,jssc cgl exam paper leak protest live,jssc cgl exam paper leak,jssc cgl exam 2024 cancel,paper leak in jssc cgl exam,jssc cgl,jssc cgl exam paper leak live,jssc cgl exam 2024 live,jssc cgl exam cancelled live,jssc cgl protest,jssc cgl exam:,jssc,protest against jssc cgl exam paper leak,jharkhand protest,jssc cgl news,jssc cgl paper leak,jssc cgl latest news,jssc cgl student protest,jssc cgl 2024,protest in hazaibagh

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2,231 हैं. खबर है कि इन उम्मीदवारों का आज यानि 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन JSSC के चाय बागान नामकोम स्थित कार्यालय में किया जाना है. डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन प्रक्रिया दो शिफ़्ट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ़ के साथ सभी प्रमाणपत्रों की ओरिजनल और सेल्फ़ अटेस्टेड फ़ोटोकॉपी ले जानी होगी.

जानकारी के अनुसार आज सोमवार 16 दिसंबर को ही राज्य की विभिन्न जिलों से आंदोलन करने के लिए छात्र JSSC कार्यालय पहुंचेंगे. छात्र JSSC CGL की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने छात्रों से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा है प्रदर्शन में शामिल छात्रों को चिन्हित करके नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *