Jharkhand Weather: झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जमने लगी ओस की बूंदें, 7 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट

image source: social media
Jharkhand Weather: झारखंड में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। प्रदेश के कांके और मैक्लुस्कीगंज का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आने की संभावना है। राज्य के कांके और मैक्लुस्कीगंज का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जहां ओस की बूंदें जम गईं। मौसम विभाग ने प्रदेश के बोकारो धनबाद गढ़वा रामगढ़ पलामू सहित कई जिलों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है।(Jharkhand Weather)

07 जिलों में येलो अलर्ट

उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से झारखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. (Jharkhand Weather) झारखंड में पिछले 24 घंटों में सबसे कम 4.5℃ तापमान गढ़वा जिला में रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 28.4℃ चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची में भी कनकनी बढ़ गयी है . मौसम केंद्र रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे में राज्य के 07 जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा, गुमला, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : कार्रवाई – चांडिल थाना प्रभारी को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया निलंबित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *