जोरदार बारिश में घुल गया ब्रिसबेन टेस्ट का पहले दिन, कैसा रहेगा दूसरे दिन का मौसम?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। यह टेस्ट सिर्फ शुरू हुआ और जोरदार बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म भी हो गया। ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में जोरदार बारिश के चलते मैदान में पानी भर गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और उसने 13.2 ओवरों में बिना विकेट खोये 28 रन बनाये, लेकिन उसके बाद पहले दिन खेल सम्भव नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद हैं। मैदान पर उपस्थित दर्शकों के लिए राहत की बात यह रही कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला लिया है कि स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दर्शकों ने हित में फैसला करते हुए कहा है चूंकि मैच 15 ओवर से कम का हो पाया इसलिए दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा।

कैसा रहेगा रविवार के मौसम का हाल?

ब्रिस्बेन में दूसरे दिन यानी रविवार के दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा, उसकी रिपोर्ट आ गयी है। स्थानीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को 46% बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है। यानी दूसरे दिन भी बारिश परेशान कर सकती है। मैच की बात करें तो दूसरे दिन के खेल के लिए ओवरों की संख्या बढ़ा दी गयी है। एक दिन में निर्धारित 90 ओवरों के स्थान पर 98 ओवर फेंके जायेंगे। मैच निर्धारित समय से पहले शुरू होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हम राज्य ले सकते हैं, तो सर्वांगीण विकास भी कर सकते हैं – हेमंत सोरेन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *