दक्षिण के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन बड़े मामले में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के हादसे के बाद जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है उसमें उनको पांच साल की सजा भी हो सकती है। बता दें कि हैदराबाद में अपनी बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के लिए अल्लू अर्जुन पहुंचे थे जिसमें उनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गयी थी। यह हादसा 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुआ था। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। महिला के परिजनों की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 105 और 118 (1) के तहत दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने थिएटर के एक मालिक और इवेंट प्रभारी को भी गिरफ्तार किया था।
अब बता दें कि भारतीय दंड संहिता की जिस धारा 105 के अनुसार गिरफ्तार किया गया है, अगर इसमें अल्लू अर्जुन दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें कम से कम 5 वर्ष की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक हो सकता है। इसके अलावा, कोर्ट दोषी पर आर्थिक जुर्माना भी लगा सकती है। इसके अलावा धारा 118 (1) के तहत दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की सजा और 20,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। अब देखना है कि अदालत अल्लू अर्जुन पर क्या एक्शन लेता है। फिलहाल उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: BPSC परीक्षा के पेपर लीक की ‘अफवाह’! छात्रों ने किया हंगामा, आयोग का इनकार