BPSC कैंडिडेट को पटना DM ने जड़ा थप्पड़: 70वीं BPSC पेपर लीक का आरोप- VIDEO

bpsc paper leak,bpsc 70th admit card 2024,bpsc ka paper hua leak,bpsc 70th paper leak news,bpsc paper leak news,bpsc 70th pt admit card,bpsc 70th exam admit card,bpsc 70th prelims admit card,bpsc 70th prelims 2024,bpsc admit card,bpsc paper leak today news,bpsc,bpsc paper leak tre 3,70th bpsc,bpsc 70th,70th bpsc paper leak,bpsc 70th exam,70th bpsc exam,bpsc 70th exam date bpsc admit card 70th download link,bpsc tre 3 paper leak latest news

BPSC Paper Leak: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को BPCS पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह बापू सभागार में कैंडिडेट्स को समझाने पहुंचे थे. डीएम को देख अभ्यर्थी डीएम के ऊपर भी आरोप लगाने लगे, जिसके बाद वो भड़क गए और एक कैंडिडेट को थप्पड़ जड़ दिया. डीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

छात्रों के बवाल पर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आज BPSC की परीक्षा थी. कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर करीब 12,000 बच्चों का सेंटर था. एक परीक्षा कक्ष में 273 बच्चों का सीटिंग प्लान था. उसके अनुसार एक परीक्षा कक्ष के लिए करीब 288 का 12 -12 के सेट में एनवेलप था. एक परीक्षा कक्षा में जो परीक्षा का प्रश्न पत्र बॉक्स में आया था, वह 192 था. इसलिए एक हॉल में खोलने के बाद दूसरे हॉल से भी लेना पड़ा. इस प्रकार से जब एक हॉल से दूसरे हॉल से परीक्षा प्रश्न पत्र ले जाया जा रहा था, उस पर बच्चों ने आपत्ति जताई.

डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस पर सेंटर सुपरिटेंडेंट ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया है. इसलिए 10 से 15 मिनट की देरी हुई. सेंटर सुपरिटेंडेंट ने समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त समय लगता है तो अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा, लेकिन करीब 100 से 150 बच्चे हंगामा करते हुए बाहर चले आए और परीक्षा का बहिष्कार किया, बाकी बच्चों ने परीक्षा दी है.

इसे भी पढें: BPSC परीक्षा के पेपर लीक की ‘अफवाह’! छात्रों ने किया हंगामा, आयोग का इनकार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *