Jharkhand News: पलामू के छतरपुर में अवैध रूप से जहरीली शराब बेची जा रही है. महुआ के शराब के नाम पर उसमें यूरिया, कीटनाशक दवाईयां समेत अन्य रासायनिक पदार्थ मिलाया जा रहा है. नशे के लत से शिकार युवा वैसे शराब को पीकर मौत को गले लगा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के नाक के नीच शराब माफिया लगातार इस धंधे को बढ़ा रहे हैं जिसका खामियाजा युवा पीढ़ी को भुगतना पड़ रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो दो हफ्ते में अब तक छह युवाओं की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी है.
शराब पीने से जिनकी मौत हुई है उनमें सुनार मुहल्ला निवासी सरयू रजक के 40 वर्षीय पुत्र अनिल रजक, बिरजू रजक के 35 वर्षीय पुत्र गोपाल रजक, बस स्टैंड निवासी स्व कृष्णा चंद्रवंशी के 35 वर्षीय पुत्र भोला चंद्रवंशी और बबन पासवान के पुत्र भीष्म पासवान, बाजार परिसर निवासी अनिल चंद्रवंशी और दास मुहल्ला निवासी सुनील दास है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर दो नक्सली मुठभेड़ में ढेर, आज बीजापुर में सुरक्षा बलों ने किया कारनामा
Jharkhand News