रामलला के पूर्ण विग्रह की पहली झलक आयी सामने! 22 जनवरी को होने वाली है प्राण-प्रतिष्ठा

A glimpse of the complete idol of Ramlala came to the fore! Consecration on 22 January

सभी श्रीराम भक्तों के लिए यह बड़ा ही शुभ समाचार है कि अयोध्या में विराजमान राम लला की पूर्ण तस्वीर के दर्शन कर सकते हैं। राम लला की पूर्ण तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। वैसे तो मंदिर के अंदर जो मूर्ति स्थापित है वह कपड़ों से ढंकी हुई है। लेकिन यह तस्वीर श्रीराम के विग्रह की पूर्ण तस्वीर है। ऐसे में आज रामलला की एक और तस्वीर जारी हुई है, जिसमें भक्तगण उनके उनके पूरे स्वरूप को देख सकते हैं। बता दें कि 22 जनवरी को इसी भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Pran Pratishtha: अग्नि प्रकटीकरण से चौथे दिन के अनुष्ठान की शुरुआत, आज भी होंगे कई अनुष्ठान