पूर्व DC Chhavi Ranjan को PMLA कोर्ट से बड़ा झटका, लैंड स्कैम मामले में नहीं मिली बेल

chhavi ranjan news, ias chhavi ranjan bail, chhavi ranjan,ias chhavi ranjan,ed action on ias chhavi ranjan,chhavi ranjan in land scam,ias chhavi ranjan land scam,ed raid on chhavi ranjan,chhavi ranjan arrested,ias officer chhavi ranjan,in land scam stranded chhavi ranjan,chhavi ranjan ed,chhavi ranjan ias,ranchi dc chhavi ranjanin,ias chhavi ranjan ed raid,dc chhavi ranjan of ranchi,jharkhand ias chhavi ranjan,chhavi ranjan case,ed raid on ias chhavi ranjan,ias chhavi ranjans exploits

Ranchi: बेल की इंतजार में बैठे रांची के पूर्व DC छवि रंजन को गुरुवार बड़ा झटका लगा है. सेना के कब्जे की भूमि वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी छवि रंजन को बेल देने से रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग  एक्ट) की विशेष कोर्ट ने इंकार कर दिया है. सोमवार को सभी पक्षों की ओर से सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने बेल पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. इस मामले में ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की. ED ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है. दरअसल लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष ,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *