Hemant Soren ED: मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित कई पिछले समन से इनकार करने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिरकार 20 जनवरी को ED की जांच में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. वहीं सीएम ED के समन को अवैध मानते रहे हैं और इसे राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं . हालांकि सीएम की ओर से हर समन का जवाब भेजा जाता रहा. लेकिन आठवीं बार ईडी ने 13 जनवरी को पत्र जारी कर साफ़ कर दिया कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच आप नहीं आते हैं तो टीम को खुद आपके पास आना पड़ेगा. इसका असर यह हुआ कि सीएम ने ईडी को सूचित कर दिया कि आप 20 जनवरी को उनके आवास पर बयान लेने के लिए आ सकते हैं. बता दें कि जांच हेमंत सोरेन की खनन और भूमि घोटालों में कथित संलिप्तता पर केंद्रित है. वहीँ सूत्रों की मानें तो ऐसे 10 सवाल हैं जो ED उनसे पूछ सकती है .
सीएम हेमंत सोरेन से ED पूछ सकती है ये सवाल:
1 पंकज मिश्रा के पास से मिले सीएम हेमंत सोरेन के नाम की पासबुक और चेक पर ED कर सकता है सवाल
2 पंकज मिश्रा सीएम विधायक प्रतिनिधि रहते हुए अधिकारियों को डराते और धमकाते थे, इसके मिले हैं कई सबूत
3 आपका विधायक प्रतिनिधि अवैध खनन में लीन है, इस बात का आपको पता नहीं था ?
4 ये जानते हुए भी कि अवैध माइनिंग हो रही है और आपने कार्रवाई नहीं की ?
5 पंकज मिश्रा के पास से कैश बरामदगी मामले में भी पूछे जा सकते हैं सवाल
6 ED प्रेम प्रकाश मामले में भी पूछ सकती है सवाल
7 पूजा सिंघल को खनन सचिव बनाए जाने और अवैध माइनिंग में संलिप्तता पर हो सकता है सवाल
8 कारोबारी अमित अग्रवाल से पैसों के लेन-देन के बारे में भी पूछे जा सकते हैं सवाल
9 JMM के पुराने सहयोगी रवि केजरीवाल के पास से मिले सबूत के आधार पर पूछे जा सकते हैं सवाल
10 आप संवैधानिक संस्था के साथ सहयोग की बात कर रहे हैं? लेकिन आपकी सरकार में शामिल पार्टी के नेता धमकी दे रहे हैं.
ED ने सीएम हेमंत सोरेन को 7 बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि सीएम ED दफ्तर नहीं पहुंचे. जिसके बाद ईडी ने आठवां समन जारी कर सीएम को कडा सन्देश दिया. तब सीएम पूछताछ के लिए तैयार हुए.
ईडी ने सीएम हेमंत को जारी किए आठ समन
सीएम हेमंत को 14 अगस्त 2023 को जारी किया गया था पहला समन
24 2023 अगस्त को ED ने पूछताछ के लिए भेजा दूसरा समन
9 सितंबर 2023 को ED ने भेजा तीसरा समन
23 सितंबर 2023 को ED ने बयान दर्ज कराने को लेकर ईडी दफ्तर बुलाया
4 अक्टूबर 2023 को ED ने पांचवां समन जारी कर सीएम हेमंत को बुलाया
12 दिसंबर 2023 ED ने भेजा छठा समन
29 दिसंबर 2023 ED ने पूछताछ के लिए भेजा सातवां समन
सात समन पर CM हेमंत नहीं पहुंचे ED दफ्तर
13 जनवरी 2024 ED ने आठवीं बार भेजा समन
हालाँकि हेमंत सोरेन हमेशा यह दावा करते रहे हैं कि ED की जांच सच्चाई की खोज पर आधारित नहीं है. बल्कि इसके पीछे का जो मकसद है. वह उनकी छवि को खराब करना और राजनीतिक क्षेत्र में उनके काम को बदनाम करना है. बहरहाल ED के क्या सवाल होंगे और सीएम के क्या जवाब होंगे यह देखने वाली बात होगी
Hemant Soren ED