झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की तैयारी चल रही रही है। 19 दिसंबर को इसी सम्बंध में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक होने वाली है। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
किन्हें मिलने वाला है प्रोमोशन?
- 1 जनवरी 2025 से 2007 बैच के तीन आईपीएस अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और मयूर पटेल कन्हैयालाल आईजी रैंक में प्रोन्नत होंगे।
- 1 जनवरी 2025 से 2011 बैच के सीनियर एसपी रैंक (सीनियर सिलेक्शन ग्रेड) में प्रोन्नत छह आईपीएस अधिकारी चंदन झा, चंदन सिन्हा, प्रियदर्शी आलोक, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा और अंबर लकड़ा डीआईजी हो जायेंगे।
- 2012 बैच के तीन आईपीएस किशोर कौशल, अंजनी झा और मो. अर्शी को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिलेगी।
बता दें कि झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर व तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं। इनके अलावा 1992 बैच के आईपीएस अफसर आरके मल्लिक भी जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं। डीजी रेल एमएल मीणा भी जनवरी 2025 में रिटायर हो जायेंगे। आईजी राजकुमार लकड़ा भी जनवरी 2025 में रिटायर होंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रांची सिविल कोर्ट के एडीजे की शिकायत पर राष्ट्रपति भवन ने लिया संज्ञान, दिये कड़े निर्देश