सड़कों पर ठंड से ठिठुर रहे बेघर और लाचार लोगों के लिए शेल्टर होम और कंबल की व्यवस्था करने का रांची डीसी ने दिया निर्देश

jharkhand news,jharkhand news live,bihar jharkhand news,jharkhand today news,latest news,jharkhand latest news,jharkhand,breaking news,news jharkhand,jharkhand politics,today jharkhand news,jharkhand news today,aaj ka jharkhand news,jharkhand aaj ka news,ranchi news,jharkhand breaking news,hindi news,jharkhand assembly,bihar news, ranchi news

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रांची में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को फुटपाथ पर सोने वाले बेघर और लाचार लोगों को कंबल देने और जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये शेल्टर होम (आश्रय गृह) में रखने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों में अलाव की समुचित व्यवस्था कराने को कहा है. डीसी के इस आदेश के तहत सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार की देर रात रांची के मुख्य चौराहों पर फुटपाथ पर सोने वालों को शेल्टर हाउस पहुंचाया. वहीं जो शेल्टर हाउस नहीं जाना चाहते थे, उनके लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था की. ताकि ठंड से उन्हें बचाया जा सके.

एसडीओ ने अपर बाजार और खादगड़ा स्थित शेल्टर होम का औचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने शेल्टर होम के बाथरूम की साफ- सफाई और रिपेयरिंग का काम करने का निर्देश दिया. सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने शहर अंचल अधिकारी को मुख्य इलाकों में अलाव जलाने का भी निर्देश दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *