राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में इंडी गठबंधन!

विपक्षी इंडिया गठबंधन राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। खबर यह भी है कि राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए इंडी गठबंधन के 70 सांसदों ने हस्ताक्षर भी कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि इंडी गठबंधन का यह कदम राज्यसभा में धनखड़ की कार्यवाही को संभालने के तरीके और उससे विपक्षी नेताओं के बीच बढ़ते असंतोष के कारण है। हस्ताक्षर करने वाले दलों में टीएमसी, आम आदमी पार्टी और सपा भी शामिल हैं। इंडी गठबंधन संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाला है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के हाथ लगा ‘अडाणी मुद्दा’ तो भाजपा के हाथ भी लगा ‘बटेर’! सोनिया का आया नाम तो संसद में मचा बवाल!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *