Deoghar News: द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर शिवलिंग को सीमेंट से पोते जाने से पंडा समाज, पंडा धर्म रक्षिणी सभा ओर श्रद्धालु काफी आहत हुए है। आस्था के साथ हुए खिलवाड़ से पंडा समाज और श्रद्धालु काफी आक्रोशित नज़र आ रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने एसडीओ सह बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रभारी को तत्काल निर्देश देते हुए मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग को सीमेंट से पोता जाना दुर्भाग्य की बात है। इसको गंभीरता से लेते हुए पंडा धर्म रक्षिणी सभा आज एक बैठक बुलाने वाली है। अब सवाल यह उठता है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर का गर्भ गृह में मरम्मत के नाम पर शिवलिंग को किसके आदेश से सीमेंट से पोता गया। जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन को बाबा बैद्यनाथ मंदिर का सीसीटीवी खंगालते हुए उचित कार्रवाई करने की जरूरत है।
सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा मंदिर के गर्भगृह में किए गए कार्यो से जुड़े मामले को संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रभारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ हीअपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालो कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।@JharkhandCMO pic.twitter.com/CQLkPAILGu
— DC Deoghar (@DCDeoghar) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: सभी विधायकों को दिलायी जायेगी शपथ, झारखंड विधानसभा सत्र आज से शुरू