झारखंड की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) के तहत अब उन्हें 2500 रुपये मिलना है. यह राशि 11 दिसंबर के बाद से उनके खातों में आना शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार बजट में प्रावधान करने जा रही है. पहले यह राशि 1000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है. योजना का लाभ राज्य की 57 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा. समाज कल्याण एवं महिला विकास विभाग ने इसका संकल्प जारी कर दिया है. अतिरिक्त राशि के भुगतान के लिए विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया है. इसके लिए विभाग प्रथम अनुपूरक बजट में राशि का प्रावधान करने जा रहा है.
अनुपूरक बजट पारित होते ही राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी
सरकार ने जहां सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान (Mainiya Samman Scheme) की बढ़ी हुई राशि 11 दिसंबर या उसके बाद से लाभुकों के खाते में भेजे जाने की तैयारी कर ली है. वहीं गैस सिलिंडर पर सब्सिडी की घोषणा का लाभ राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025 -26 के बाद जनता को दिए जाने की संभावना है. राज्य के आम लोगों को 450 रूपये में प्रतिमाह एक सिलिंडर देने का चुनाव में इंडिया गठबंधन ने जनता से वादा किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 -26 के आम बजट में इस योजना के लिए राशि का प्रावधान करने के बाद लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू होगा.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा में अब खाली रहेगी कुर्सी नंबर-82, आखिर क्यों?