Jharkhand Assembly Session: सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की बैठक आज, कई मायनों में ख़ास होगा विशेष सत्र

Jharkhand Assembly Session: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में  दूसरी बार बनी इंडिया गठबंधन की सरकार आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विश्वासमत हासिल करेगी. आगामी 09 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा का यह सत्र कई मायनों में ख़ास होगा. विशेष सत्र को लेकर सत्ता  पक्ष और विपक्ष रविवार को बैठक करेंगे. वहीं 4 दिनों तक के इस सत्र की तैयारी पूरी हो चुकी है. विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. उधर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की रविवार को बैठक बुलाई गई है.

12 दिसंबर तक चलने वाले सदन में तीन दिवसीय इस सत्र (Jharkhand Assembly Session)में 9 दिसंबर को सबसे पहले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 10 दिसंबर को शेष विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.10 दिसंबर को ही नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. और इसी दिन सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेगी. 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी. साथ ही अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.

12 महिला विधायकों की सदन में गूंजेगी आवाज 

इस बार  सदन का नजारा बदला-बदला सा दिखेगा. जहां कई दिग्गज इस बार सदन में नहीं दिखेंगे. वहीं राज्य में पहली बार सबसे अधिक 12 महिला विधायक जो निर्वाचित होकर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचीं हैं, अपनी बात रखती अनजर आएंगी.इनमें 8 विधायक इंडिया गठबंधन और 4 विधायक बीजेपी के टिकट पर चुन कर आई हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में ये पहली बार है जब 12 महिलाएं विधान सभा में बैठेंगी.(Jharkhand Assembly Session

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार

ये भी पढ़ें : टेंडर कमीशन मामले पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बढ़ीं मुश्किलें, 12 के खिलाफ आरोप गठित

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *